- परिजनों ने सड़क पर रखकर लगाया जाम
- आरोपी दबंग गिरफ्तार
इटावा । बीओ-घर और जमीन पर जबरन कब्जे को लेकर दबंगो ने की थी युबक की पिटाई कर दी थी जिससे पिटाई से घायल युबक की हुई मौत के बाद परिजनो ने सड़क पर शव को रखकर जाम लगा दिया।पुलिस के अधिकारी जाम खुलवाने की कवायद में काफी देर जुटे रहे । पूरा मामला जनपद इटावा के भरथना कस्वे का है जहां दोषियों पर कार्यवाही न करके पुलिस ने पीड़ित पर ही उल्टा मुकदमा लिख दिया, मृतक के परिजनों ने सैकड़ो लोगों के साथ भर्थना कस्वे की मुख्य सड़क पर मृतक सौरभ वर्मा के शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया है जिसके बाद इस रोड पर आवागमन पूरी तरफ बन्द हो गया ।
यह भी देखें: इटावा में गुड्डू मंसूरी बने व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष
मामला लगभग 15 दिन पूर्व एक घर के बंटवारे के विवाद में दबंगो ने सौरभ वर्मा को बुरी तरह पीटा था पिटायी की वजह से उसकी हालत बहुत विगड़ गयी थी जिम्मेदार पुलिसकर्मियों ने पिटने वाले सौरभ वर्मा के खिलाफ ही एस सी/एस टी का मुकदमा दर्ज कर दिया,इस बीच सौरभ वर्मा की हालत दिन व दिन बिगड़ती गयी,मौत के बाद आज न्याय पाने के लिए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया घण्टो की जद्दोजहद के बाद एस पी ग्रामीण ने परिजनों को समझा बुझाकर कार्यवाही का आश्वाशन दिया जिसके बाद लोगो ने जाम को हटाया ।