रायबरेली । उत्तर प्रदेश में रायबरेली के बछरांवा इलाके में सोमवार को तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ कर ससुराल से लौट रहे एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बछरांवा इलाके के समोधा चौराहे के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर राममिलन पासी (35) की मौत हो गयी। आसपास के लोगो ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस द्वारा छानबीन करने पर पता चला कि मृतक अपने ससुराल से घर जा रहा था कि तभी किसी अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आकर उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।