Tejas khabar

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

दिबियापुर। बीती रात्रि रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक के समीप भट्टा बस्ती निवासी एक मजदूर की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई।            आस पास के लोग दौड़ कर पहुंचे और पहचान होने पर तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि वह शौच क्रिया के लिए निकला था।
शुक्रवार की देर रात फफूंद रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक के समीप भट्टा बस्ती निवासी अरविंद पुत्र बहादुर शौच क्रिया के लिए जा रहा था तभी डीएफसी लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई।

यह भी देखें : जुलाई के सेकंड वीक में पीएम के हाथों मिल सकती बुंदेलखंड एक्सप्रेस की सौगात, मिलेगी सुविधा

लोगों ने देखा तो पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी। सूचना पर रोते बिलखते परिजन पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि वह शाम को घर से शौच क्रिया के लिए निकला था। घटना के संबंध में उप निरीक्षक संजय कुमार ने बताया सूचना पर मौके पर आए हैं शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक चार भाइयों के तीसरे नम्बर का था। मृतक की एक बेटी है, पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।

Exit mobile version