औरैया। रतनीपुर निवासी एक युवक की झूलते हाई टेंशन लाइन के तार के चपेट में आने से मौत हो गई मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने घण्टो तक शव को नही उठने दिया बाद में एस डी एम अजीतमल के आश्वासन के बाद शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया कोतवाली अजीतमल के रतनीपुर निवासी सरोजनी देवी पत्नी रविन्द्र कुमार बम्बे किनारे के खेतों में चारा लेने गई हुई थी |
यह भी देखें : समाज के हित में जातिबंधन से बाहर निकलना होगा, जातियों को घरों तक रखें – सुब्रत पाठक
चारा इकट्ठा करने के बाद जब पोटली नही उठी तो उन्होंने वहां से गुजर रहे भतीजे भुवनेश पुत्र महेंद्र सिंह 19 वर्ष को मदद के लिए बुलाया खेतो में अंदर जाते समय भुवनेश खेत मे झूल रहे हाई टेंशन लाइन के तार के चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई सरोजनी देवी की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए |
यह भी देखें : बेल पत्र तोड़ने वालों से परेशांन प्रधानाध्यापक ने परिसर में खड़े पेड़ को कटवाया
सूचना पर पहुँचे मुरादगंज चौकी प्रभारी अवनीश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की परन्तु ग्रामीण उच्चाधिकारियों को बुलाने पर अड़ गए जिसके बाद कोतवाली प्रभारी नवीन कुमार ने मौके पर पहुचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की परंतु ग्रामीण नही माने दोपहर दो बजे मौके पर पहुँचे एस डी एम अजीतमल अखिलेश कुमार व सी ओ प्रदीप कुमार ने मौके पर पहुचकर ग्रामीणों को मुआवजा व झूलते तारो की समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया तब कही जाकर ग्रामीणों ने शव को उठाने दिया।
यह भी देखें : संगठन को और मजबूत करने के लिए अपना दल एस की बैठक