Home » मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत, पांच माह पहले ही हुई थी शादी

मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत, पांच माह पहले ही हुई थी शादी

by
मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत, पांच माह पहले ही हुई थी शादी

मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत, पांच माह पहले ही हुई थी शादी

  • सावन के चलते एक दिन पहले ही पत्नी मायके गई थी
  • घटनास्थल पर पड़ा मिला टूटा मोबाइल
  • फोन पर परिजनों से जल्द ही घर पहुंचने की बात कही थी

औरैया। दिबियापुर के फफूंद रेलवे स्टेशन के निकट मालगाड़ी की चपेट में आकर 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक बाजार आने की बात कहकर घर से निकला था। फफूंद स्टेशन के आगे रेलवे पावर हाउस के पास हुए इस हादसे की जानकारी पर उपनिरीक्षक प्रदीप अवस्थी फोर्स के साथ पहुंचे। पास में ही युवक का मोबाइल क्षतिग्रस्त मिला। सिम दूसरे मोबाइल में डालकर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया तो शव की शिनाख्त आशीष बाल्मीकि (20) पुत्र बबलू निवासी सेहुद के रूप में हुई। पिता बबलू ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे आशीष घर से दिबियापुर के लिए निकला था। बाद में एक बार परिजनों की उससे बात भी हुई थी, तब उसने जल्द ही घर पहुंचने की बात बताई थी। हालांकि वह यह नहीं बता सके कि रेलवे लाइन पार करके आशीष कहां जा रहा था। बताया कि अंशुल की पांच माह पूर्व जालौन जिला के गांव पहाड़पुरा निवासी रानी से शादी हुई थी। सावन के त्योहार के कारण मंगलवार को ही रानी मायके गई थी।घटना की सूचना पर पत्नी रानी एवं उसके ससुराल वाले भी पहुंच गए । परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी देखें: तमिल के तुलसी एम गोविंदराजन बोले संपूर्ण राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने के लिए भाषायी एकता परम आवश्यक

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News