- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा
फफूंद। थाना क्षेत्र के ग्राम पाता गांव के सामने डीएफसी लाइन पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई । मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त की । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर उसको पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । मिली जानकारी के अनुसार पाता चौकी क्षेत्र के गांव कन्हों निवासी 28 वर्षीय आलोक कुमार पुत्र बालाराम शनिवार की दोपहर पाता गांव के सामने डीएफसी लाइन पर खम्बा नम्बर 578/8 ,578/10 के बीच किसी मालगाड़ी ट्रेन से कट गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी ।
यह भी देखें :अलग अलग क्षेत्रों में वांरटी , सट्टा आरोपी गिरफ्तार
मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त की । वहीं ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 5 वर्ष पूर्व इसकी पत्नी इसे छोड़कर अपने मायके चली गई तब से ये मानसिक रूप से कमजोर हो गया था । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।