Tejas khabar

गोमती एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत,राजगिरी का काम करने जा था दिबियापुर

गोमती एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत,राजगिरी का काम करने जा था दिबियापुर

औरैया।जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के सूखमपुर मढ़ेया गांव के पास शुक्रवार की सुबह एक युवक लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही गोमती एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, हादसे में उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक से शव हटाया। शिनाख्त होने पर स्वजन को जानकारी दी गई। पति की मौत की जानकारी पर पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हैं।

यह भी देखें : औरैया में घरेलू कलह में पत्नी की हत्या,बाथरूम में पड़ा मिला शव

सूखमपुर मढ़ेया गांव निवासी 26 वर्षीय चंद्रशेखर पुत्र मुकुट सिंह दिबियापुर राजगिरी का कार्य करने जा रहा था तभी ट्रैक पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई।मृतक की 6 वर्ष पहले मंगलपुर में शादी हुई थी।मृतक की दो पुत्रियां है।घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई ,स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था।

यह भी देखें : चोरी के लिए ताला तोड़कर दूकान में घुसे युवक को दुकानदार व आस पड़ोस के लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

बड़ा भाई शादी के बाद से ही पत्नी के साथ जसवंतनगर (इटावा) में रहने लगा था।घर का भरण पोषण मृतक चंद्रशेखर ही करता था।घटना की जानकारी होने जीआरपी एवं थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।थाना प्रभारी वीपी रस्तोगी ने बताया शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी।

Exit mobile version