दिबियापुर। फफूंद रेलवे स्टेशन के जीआरपी चौंकी प्रभारी जय किशोर गौतम ने बताया कि शुक्रवार को स्टेशन मास्टर फफूंद से मेमो प्राप्त हुआ कि रेलवे स्टेशन फफूंद पर पोल नंबर 1100/ 14 -20 के मध्य एक व्यक्ति का एमआरओ हो गया है प्राप्त सूचना पर मै मय हमराह फोर्स मुख्य आरक्षी राजवीर सिंह व आरक्षी दिलीप कुमार के साथ मौके पर पहुंचे तो रेलवे स्टेशन फफूंद के प्लेटफार्म नंबर 2 के पास लाइन नंबर 2 के किनारे एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत हालत में पढ़ा था |
यह भी देखें : सीएचसी दिबियापुर में चेयरमैन ने किया पौधारोपण
जिसके शर्ट की तलाशी ली गई तो शर्ट की जेव से सर्वेश कुमार पुत्र झब्बू लाल निवासी ग्राम पुरवा फतेह सिंह थाना सहायल जनपद औरैया का आधार कार्ड प्राप्त हुआ प्राप्त आधार कार्ड से मेरे द्वारा परिजनों को सूचना दी गई कुछ समय बाद परिजन मौके पर उपस्थित हुए। और शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी औरैया भेज दिया गया है।