सीतापुर । उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में घरेलू विवाद को लेकर सोमवार को एक युवक ने गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस के अनुसार तरीनपुर मोहल्ले में रानू सिंह (30) ने आज दिन में पारिवारिक विवाद को लेकर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी देखें : मुस्लिम समाज के लोगों से स्मृति ईरानी ने की मुलाकात
एक अन्य सड़क दुर्घटना में एक युवक एवं उसकी भाभी की मृत्यु हो गई। थाना मानपुर के बखरिया गांव के पास रविवार देर रात मोटरसाइकिल पर देवर भाभी एवं उनका बच्चा अपने गांव वापस आ रहे थे कि अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और घायल देवर को उपचार के लिये बिसवन अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीन वर्षीय बालक को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
यह भी देखें : पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार,गैंगस्टर मामले में 25 हज़ार का था इनाम, दाहिने पैर में लगी गोली
पुलिस के अनुसार थाना ताल गांव के कड़ी सराय निवासी शफीक अपनी भाभी रुखसाना एवं उसके तीन वर्षीय पुत्र के साथ बीती रात माधवपुर से वापस अपने गांव लौट रहे थे कि सीतापुर बिसवन मार्ग पर ग्राम बखरिया के पास अज्ञात वाहन की टक्कर में रुखसाना (28) की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल शफीक को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।