विवाद के बाद मायके चली गई थी पत्नी, नहीं लौटने से परेशान था
दिबियापुर। थाना क्षेत्र के अबाबर गांव में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह पत्नी के मायके से न आने नाराज था। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई और जांच पड़ताल की। दोनों पक्षों ने मौखिक आरोप प्रत्यारोप लगाये । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
अबाबर गांव निवासी राशिद 25 वर्ष पुत्र जलालुद्दीन की पत्नी रुखसाना अपने मायके कानपुर देहात के बान में थी। बताया जा रहा है बीते दिनों हुए विवाद के बाद पत्नी मायके चली गई।
यह भी देखें : विष्णु धाम में 17 दिनी धर्म उत्सव आज से
जिसके कारण वह परेशान रह रहा था। गुरुवार को उसने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और मृतक का साला सफी मोहम्मद भी आ गया। साले ने पुलिस को बताया की उसके बहनोई का शव संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका मिला है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और वह घर पर ही रहता था। उसकी 6 वर्ष पूर्व शादी हुई थी उसको एक बेटा 3 वर्ष है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।