दिबियापुर। औरैया रोड पर स्थित गेल बिहार कॉलोनी गेट पर एसबीआई एटीएम को लूटने के इरादे से आए युवक को गार्ड ने पकड़ कर पुलिस को सूचना दी ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़कर थाने ले आई ,वही घटना की बात सुनकर एसपी चारु निगम , एएसपी शिष्यपाल सिंह,सीओ अजीतमल प्रदीप ,एसओजी प्रभारी रवि श्रीवास्तव ,दिबियापुर थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने थाने आकर कई घंटे पकड़े गए युवक से पूछताछ की वही गार्ड को भी थाने बुलाकर पूछताछ की ।समाचार लिखे जाने तक घटना की जांच जारी थी
यह भी देखें: दिबियापुर क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में कुएं में पड़ा मिला महिला का शव
पुलिस ने गार्ड से तहरीर देने को कहा है । वही पुलिस एटीएम लूटने का प्रयास की घटना न बताकर एटीएम से छेड़छाड़ की घटना की बात कह रही है। अभी पुलिस ठोस निष्कर्ष पर नही पहुंच सकी है। । सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार ने बताया कि अभी जांच चल रही है और घटना से संबंधित कुछ भी बताने से इंकार किया।