Tejas khabar

दुष्कर्म के आरोपी युवक 10 घंटे में दबोचा

दुष्कर्म के आरोपी युवक 10 घंटे में दबोचा
इटावा पुलिस द्वारा दबोचा गया दुष्कर्म का आरोपी

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले 01 अभियुक्त को घटना के 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। थाना सिविल लाइन पर दुष्कर्म पीड़िता के भाई द्वारा पड़ोस के युवक किशन पाल उर्फ गुर्जर पुत्र धर्मपाल द्वारा दुष्कर्मं किये जाने के संबंध में तहरीर दी थी। उक्त सूचना तथा तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मु0अ0स0 314 /2020 धारा 376,506 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया ।

यह भी देखें… सरकार ने 17 अध्यादेश पास करवाये, अनिश्चित काल के लिये सदन स्थगित

प्रकरण का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध को नेतृत्व मे थाना सिविल लाइन से अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 02 टीम गठित की गयी । गठित पुलिस टीम द्वारा ताबडतोड एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 10 घण्टे में उक्त घटना से संबंधित 01 अभियुक्त को लौहन्ना चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया ।

जुआ खेलते हुए ग्यारह गिरफ्तार

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 11 अभियुक्तों को 3950 रुपयों सहित गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला लुधियात में इकदिल पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर दबिश देकर मौके से 11 अभियुक्तों को मालफड 3040रू0 व 910रू0 जामा तलाशी सहित गिरफ्तार किया तथा उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 308/20 धारा 13 जी एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी।

इकदिल पुलिस द्वारा जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार 11 आरोपी

यह भी देखें… इटावा में वाहन,मोबाइल चोर गिरोह के 5 सदस्यों को दबोचा

Exit mobile version