बेला-कानपुर मार्ग पर हुआ हादसा
औरैया। कानपुर रोड बेला में तेज रफ्तार वाहन ने पैदल जा रहे सब्जी विक्रेता को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी। बेला थाना क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर निवासी अनिल पुत्र देशराज दिबियापुर में अपने रिश्तेदार के यहां पत्नी व बच्चों सहित रहकर सब्जी बिक्री करता था। सोमवार रात को मोटरसाइकिल से ठेली लेकर गांव आया था। मंगलवार को वह गांव से पैदल निकल गया। जैसे ही वो बेला-कानपुर मार्ग स्थित सत्यम पब्लिक स्कूल के पास पहुंचा |
यह भी देखें : निपुण आकलन के लिए डीएलएड प्रशिक्षुओं को डाइट में दिया गया प्रशिक्षण
तभी पीछे से आई किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने शव को कब्जे में लेकर पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शिकायती पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।