Tejas khabar

मामूली विवाद में युवक को खंभे से बांधकर पीटा

मामूली विवाद में युवक को खंभे से बांधकर पीटा
मामूली विवाद में युवक को खंभे से बांधकर पीटा

फर्रुखाबाद । मामूली विवाद में कुछ लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद उसे घर से ले जाकर पोल में बांधकर पीटा। घटना का वीडियो बनाने पर ने युवक की बहन को पीट दिया। पुलिस ने पीड़ित के खिलाफ ही मारपीट की एनसीआर दर्ज कर ली। घटना का वीडियो वायरल हो गया। युवती की मां ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई।

यह भी देखें : मीडिया संस्थानों पर छापेमारी के विरोध में मीडिया कर्मियों ने निकाला जुलूस

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव निलौआ निवासी शशी पत्नी टीपू उर्फ जसवंत पुत्र पप्पू दरवाजे पर चारपाई पर बैठा था उसका बेटा पड़ोसी की चारपाई पर बैठ गया। बैठने का विरोध करने पर ने उसकी पिटाई कर दी। जब वह जान बचाकर घर के अंदर की ओर बढ़ा तो उन लोगों ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर पिटाई कर उसे पकड़ ले गए। जान से मारने की नियत से पोल से बांधकर पीटा। पुत्री नन्ही बिटिया ने जब घटना का वीडियो बनाया तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। यूपी 112 प़ुलिस ने मौके पर आकर जांच की, लेकिन पुलिस ने उसके पुत्र व पुत्री के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी देखें : मीडिया संस्थानों व पत्रकारों पर अनावश्यक कारवाई से मीडिया कर्मियों में आक्रोश

Exit mobile version