बाराबंकी । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के थाना देवा अंतर्गत एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई है । पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना देवा अंतर्गत कल देर रात खेत पर मचान बनाकर रखवाली कर रहे युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आज सुबह उसका शव मचान के पीछे पड़ा मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने फॉरेंसिक व डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर छानबीन शुरू की है। पुलिस को मौके पर मिली टूटी चूड़ियां, बुंदे आदि को देखकर अवैध संबंधों के चलते हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी देखें : रामधुन के सहारे गांधी जी ने लड़ी थी स्वतंत्रता की लड़ाई: कोविंद
देवा के ग्राम खेवली निवासी लाल मोहम्मद (28) की नरसिंह मंदिर के पास लकड़ी के ठेकी है। पड़ोस में खेत में मटर की बुवाई की हुई थी। फसल की रखवाली के लिए लाल मोहम्मद खेत में ही मचान बनाकर रात में रुकता था।कल रात वह खेत की रखवाली करने रुका था। सुबह परिजन व ग्रामीण खेत पहुंचे तो मचान के पीछे युवक का शव पड़ा मिला। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। घटनास्थल पर पुलिस के अलावा फॉरेंसिक व डॉग स्क्वॉयड टीम भी साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस टीम को छानबीन के दौरान खेत में टूटी चूड़ियां, बुंदे इत्यादि मिले हैं। परिजन हत्या के कारणों की जानकारी से इनकार कर रहे हैं। हालांकि क्षेत्र में चर्चा है कि अवैध संबंधों के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।