Site icon Tejas khabar

युवक ने लगायी फांसी

युवक ने लगायी फांसी

युवक ने लगायी फांसी

महोबा । उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र मे आज एक युवक ने गृह कलह के चलते फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर ली। पुलिस उप अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बताया कि कस्बे के प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी रमेश गुप्ता के 25 वर्षीय पुत्र मयंक का फांसी पर झूलता हुआ शव पुलिस ने उसके कमरे से बरामद किया है। आरोप है कि मयंक ने रोज की गृह कलह से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक सुबह उठने के उपरान्त चाय नाशता करके वह अपने कमरे मे चला गया था।

यह भी देखें : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर दो डंपर आपस में भिड़े, लगी आग तीन लोग घायल

काफी देर तक उसकी कोई आहट न मिलने पर परिवार के लोगों ने रोशनदान से कमरे मे झांक कर भीतर देखा तो भीतर मयंक का शव सीलिंग फैन के कुंदे पर लटका देख उनके होश उड़ गए। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि परिजनों कि सूचना पर पुलिस ने मोके पर पहुंच युवक के शव को बरामद कर अपने कब्जे मे लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है। पुलिस मामले कि जांच कर रही है। किराना ब्यापारी रमेश गुप्ता का मयंक इकलौता पुत्र था। पड़ोसियों के मुताबिक पिता-पुत्र के बीच किसी बात पर सुबह तीखी झड़प हुयी थी, उनके बीच हुए झगड़े मे तीखी आवाजे आने पर मुहल्ले के लोग भी एकत्र हो गए थे।

Exit mobile version