पति अपनी पत्नी व बच्चे को खोजने के लिए पुलिस से लगा रहा न्याय की गुहार
औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र के गाँव पुरवा गंगू में एक महिला को गांव का ही युवक बहला फुसला कर भगा ले गया। पीडित युवक ने पत्नी व बच्चे को खोजने के लिए एसपी से गुहार लगाई है। थाना क्षेत्र के गांव पुरवा गंगू निवासी सुशील पाल पुत्र लायक सिह ने बताया कि हमारी शादी पांच वर्ष पूर्व रश्मि पाल से हुई थी।
यह भी देखें : छठी महोत्सव पर नन्हे कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति ने दीपांश ने जीता विजेता का ताज
हमारे एक चार वर्ष का पुत्र है। 17 सितंबर को हम खेतो पर गये हुये थे। तभी गांव निवासी आर्दश पाल पुत्र वीरेंद्र सिह हमारी पत्नी व बच्चे को जेवर एवम रुपये के साथ कही ले गया है। मैने काफी तलाश की लेकिन कोई पता नही चला। जब पीडित युवक उसके घर वालो से कहता है तो उक्त लोग मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। पीडित ने एसपी औरैया को प्रर्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।