Home » औरैया में शराब के लिए पैसे न देने पर युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत…

औरैया में शराब के लिए पैसे न देने पर युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत…

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

औरैया: जिले के सदर क्षेत्र में एक युवक द्वारा शराब पीने के लिए और पैसे मांगे जाने पर परिजनों द्वारा मना करने पर जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मढ़ापुर निवासी शराब के लती युवक दिनेश चंद्र (26) पुत्र माता प्रसाद ने सोमवार की देर शाम अपने गांव में बिकने वाली पछैयां बस्ती की कच्ची शराब के अलावा देशी शराब का सेवन कर लिया था। शराब पीने के बाद युवक ने और शराब पीने के लिए परिजनों से पैसे मांगे, जिस पर उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया, इसी बात से क्षुब्ध होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

यह भी देखें…बनारसीदास मोहल्ले के सभी 7 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव

जानकारी होने पर परिजनों ने उसे आनन-फानन 50 शैय्या जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को नाजुक हालत के चलते मिनी पीजीआई सैफई के लिए रेफर कर दिया, जहां पर इलाज के दौरान मंगलवार सुबह युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में करुणक्रंदन गूंजने लगा, बताया गया कि युवक अविवाहित था।

यह भी देखें…कानपुर देहात व इटावा से 5 कोरोना मरीज और दिबियापुर पहुंचे

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News