फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र में आज कर्ज वसूली से दुखी एक शराबी युवक ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बवरापुर निवासी सचिन (32) पत्नी अंजलि एवं बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मना करके घर लौटा था ।वह जयपुर में छपाई का काम करता था। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि आत्महत्या करने वाले युवक को दो बहनों की शादी करनी थी। वह शराब पीने का आदी था तथा उसने लोगों से, कर्ज ले रखा था।
यह भी देखें : युवकों ने कुत्ते को बेरहमी से मार डाला, दर्दनाक हुई मौत
कर्ज देने वाले आए दिन युवक सचिन से, तगदा करते थे इसी दुखी होकर युवक सचिन ने आज तड़के करीब पांच बजे अपने घर के अंदर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इधर घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम पुलिस बल मौके पर पहुंचा और और आत्महत्या में प्रयुक्त तमंचे को अपने कब्जे में लेकर, शब का पंचनामा भरकर के ,पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ को भेजने की कार्रवाई शुरू की गई।