Site icon Tejas khabar

चोरी की बाइक सहित युवक को पकड़ा

चोरी की बाइक सहित युवक को पकड़ा

अयाना। लोकसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में गुरुवार दोपहर को थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने वाहन स्वामी को घटना की जानकारी देकर आरोपी के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि एसआई हेमंत कुमार गुरुवार शाम को अयाना- मुरादगंज मार्ग पर टकपुरा के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुरादगंज की ओर से आ रहा एक युवक पुलिस को देखकर बाइक मोड़कर भागने लगा। इसपर टीम ने उसका पीछा कर कुछ दूरी पर गिरफ्तार कर लिया।

यह भी देखें : क्या साक्षी महाराज तीसरी बार जीत कर लगा पाएंगे उन्नाव लोक सभा से हैट्रिक

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल सिंह निवासी रसूलपुर हुलासराय बताया। युवक ने बताया कि एक साल पहले उसने मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला के सैमरी से चोरी की थी। वह बाइक बेचने की फिराक में था। पुलिस परिवहन एप से मिले मोबाइल नंबर से जानकारी की तो बाइक मालिक जगभान लोधी निवासी गौचनी ने बताया कि एक साल पहले सैमरी गांव से उसकी बाइक चोरी हो गई थी। मामले में उसने पिछोर थाने में तहरीर दी थी लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा

Exit mobile version