Home » हत्यारोपी युवक गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

हत्यारोपी युवक गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

by
हत्यारोपी युवक गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के जसराना क्षेत्र के एक होटल पर खाना खाने के दौरान हुए झगड़े में युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गांव भेड़ी निवासी विंकल की उसके ही 8 दोस्तों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी।

यह भी देखें : अयाना गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाया

मृतक के भाई राहुल की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना को लेकर गुरुवार की रात बड़े गांव पुल के पास एक अभियुक्त पुष्पेंद्र निवासी नगला नाथुआ को गिरफ्तार कर लिया, जिसे शुक्रावर को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी गई है जल्द ही बचे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News