Home » दूल्हा बनने से 24 घंटे पहले एटीएम काटने पहुंच गया युवा कारोबारी

दूल्हा बनने से 24 घंटे पहले एटीएम काटने पहुंच गया युवा कारोबारी

by
दूल्हा बनने से 24 घंटे पहले एटीएम काटने पहुंच गया युवा कारोबारी
  • फिरोजाबाद के जलेसर रोड की घटना
  • एटीएम का शटर बंद कर अंदर घुसा, पुलिस ने दबोच लिया
  • माता पिता की मौत के बाद से बेलगाम हो गया था आकाश
  • फैक्ट्री कर्मचारी और कामवाली ने निभाई थी हल्दी की रस्म
  • यूट्यूब से सीखा था एटीएम काटने का तरीका
  • आरोपी ने कैमरे पर कर दिया था स्प्रे, पेट्रोल से भड़की आग

फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है। यहां दूल्हा बनकर बारात ले जाने से 24 घंटे पहले एक युवा कारोबारी एटीएम का कैश उड़ाने के लिए एटीएम काटने पहुंच गया। इसी बीच गश्त करती पुलिस मौके पर पहुंच गई। एटीएम का शटर बंद और अंदर से आवाज सुनकर पुलिस ने शटर खोला और युवा कारोबारी को दबोच लिया।

यह भी देखें : सुरक्षा के लिए सीसीटीवी निगरानी बढ़ाए

फिरोजाबाद के जलेसर रोड पर उत्तर थाना क्षेत्र में सुबह तड़के करीब 4:00 बजे पुलिस को यूनियन बैंक के एटीएम का शटर बंद मिला ,जबकि 1 घंटे पहले पुलिस जब वहां से गुजरी थी तो एटीएम खुला हुआ था। इस पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने जाकर देखा तो एटीएम में एक युवक नजर आया। इसके बाद अधिकारियों को सूचना दी गई तो इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा भी मौके पर पहुंच गए और शटर खुलवाया अंदर एक युवक गैस कटर चलाता हुआ मिला। विरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई तो वह ग्लास डेकोरेशन का कारोबार करने वाला आरचिड ग्रीन कॉलोनी निवासी आकाश गुप्ता निकला।

यह भी देखें : औरैया में बोर्ड परीक्षा कराने को 4 जोनल, 11 सेक्टर तथा 86 स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट की तैनाती

एसपी सिटी सर्वेश मिश्र ने बताया कि पकड़े गए युवा कारोबारी आकाश की मंगलवार को दिल्ली बारात जानी थी, हल्दी और मेहंदी की रस्म हो चुकी थी। सोमवार रात 3 बजे वह एटीएम से कैश उड़ाने के लिए पहुंचा था,लेकिन सफल नहीं हो सका उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि कारोबारी आकाश गुप्ता के माता पिता की मौत हो गई थी, इसके बाद से वह बेलगाम हो गया था। उसने 50 लाख में अपना घर भी बेंच दिया था और किराए पर रहने लगा था।

यह भी देखें : सामने आईं नये बनने वाले सोमनाथ स्टेशन की शानदार तस्वीरें, लोग कर रहे तरह तरह के कमेंट

एक दिन पहले ही आकाश की हल्दी और मेहंदी की रस्म फैक्ट्री कर्मचारियों और काम करने वाली बाई ने कराई थी, बारात में उसके साथ कर्मचारी ही जाने वाले थे। आकाश ने पुलिस को बताया कि उसने यूट्यूब के जरिए एटीएम से कैश उड़ाने के तरीके सीखे। जलेसर रोड पर एटीएम से कैश उड़ाने की कोशिश में उसने पेंच ढीले करने के लिए पेट्रोल डाला और फिर कटर शुरू किया, इससे आग लग गई।उसने बोरे से आग बुझा दी और फिर से मशीन काटने लगा। इसी बीच उसे दबोच लिया गया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News