Tejas khabar

देश के किसी भी कोने में बैठे डॉक्टर को एक्सरे दिखाकर ले सकेंगे परामर्श

देश के किसी भी कोने में बैठे डॉक्टर को एक्सरे दिखाकर ले सकेंगे परामर्श

सीएचसी अयाना में स्थापित हुई रियल टाइम फिल्म देने वाली डिजिटल एक्सरे मशीन

अयाना। सीएचसी अयाना क्षेत्र के हड्डी रोगियों व हादसे में घायल लोग अब देश के किसी भी कोने में बैठे डॉक्टर को ऑनलाइन एक्सरे फिल्म भेजकर परामर्श ले सकेंगे। शनिवार को जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने सीएचसी में स्थापित की गई डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया। बीहड़ पट्टी समेत करीब 115 गांवों को सुविधा देने वाली सीएचसी अयाना में डिजिटल एक्सरे मशीन न होने की वजह से मरीजों को जिला अस्पताल में जाकर एक्सरे करवाने पड़ते थे। शासन की ओर से सीएचसी अयाना को डिजिटल एक्सरे मशीन मिलने से मरीजों को सहूलियत मिलेगी।

यह भी देखें : शिक्षक भर्ती के शेष अभ्यर्थियों की फिर काउंसिलिंग का निर्णय सुरक्षित

हालांकि अभी अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ व एक्सरे टेक्नीशियन की तैनाती होनी बांकी है। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया कि इस डिजिटल एक्सरे मशीन से लोगों को एक्से की डिजिटल फिल्म की प्राप्त होती है। इससे वह आसानी से अपने एक्सरे फिल्म को मरीज अपने फोन के सेव करने के साथ टेलीमेडिसिन सुविधा की मदद से विशेषज्ञ को एक्सरे फिल्म दिखाकर आसानी से परामर्श ले सकेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि विशेषज्ञ की तैनाती के लिए वह शासन को पत्राचार करेंगी।

यह भी देखें : खड़गे ने भाजपा पर लगाया चुनावी बॉन्ड के दुरुपयोग का आरोप, की जांच की मांग

इसके अलावा जिलाधिकारी ने अस्पताल में लेवर रूम की जांच कर प्रसूताओं के नास्ता व खाना की जानकारी ली। व्यस्थायें उचित मिलने पर उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुनील शर्मा की तारीफ की।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि रोस्टर सुविधा के तहत तीन दिन के लिए एक्सरे टेक्नीशियन की तैनाती कर सुविधा शुरू कराई जाएगी। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक सुनील कुमार शर्मा सहित डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version