तेजस ख़बर

पंचायत पुरस्कार के लिये 15 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

पंचायत पुरस्कार के लिये 15 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
पंचायत पुरस्कार के लिये 15 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

झांसी। पंचायत पुरस्कार वर्ष 2022 के अंतर्गत दिये जाने वाले पुरस्कारों के लिए केंद्र सरकार के नौ चयनित बिंदुओं को आधार बनाकर ग्राम पंचायतें 15 दिसम्बर तक आवेदन कर सकती हैं।

यह भी देखें : ऑफसाइड मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन,डीएम ,एसपी ने लिया भाग

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि ग्राम पंचायतों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने और विकास कार्यो लेकर स्पर्धा की भावना पैदा करने के उददेश्य से अपर मुख्य सचिव लखनऊ के आदेश पर पंचायत पुरस्कार-2022 के अन्तर्गत चार पंचायत पुरस्कार एवं बाल मैत्री ग्राम पंचायत पुरस्कार हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गयी हैं।

पंचायत पुरस्कार वर्ष-2022 के अन्तर्गत प़ं दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार, ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार एवं बाल मैत्री ग्राम पंचायत पुरस्कार के लिये जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायतों से आवेदन मांगे गये हैं। दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के लिए त्रिस्तरीय पंचायतों द्वारा आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से समयान्तर्गत केंद्र सरकार की वेब-पार्टल पर दिये गये मार्गनिर्देशो के अनुसार किया जायेगा।

यह भी देखें : सांसद खेल स्पर्धा का डी एम ने किया उद्घाटन

दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के लिए केंद्र सरकार द्वारा चयनित 09 बिन्दुओं में स्वच्छता, नागरिक सेवायें (पेयजल, स्ट्रीटलाईट, बुनियादी, संरचना), प्राकृतिक संसाधन का प्रबन्धन, सीमान्त वर्ग की सेवायें (अनूसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति/विकलांग/महिलाओं/वरिष्ठ नागरिक), सामाजिक क्षेत्र में प्रदर्शन, आपदा प्रबन्धन। ग्राम पंचायतों को व्यक्तिगत/स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा दी जा रही सेवायें, राजस्व सृजन में नवाचार व ई-गर्वनेन्स को शामिल किया गया है। ग्राम पंचायतें उक्त 09 बिन्दुओं पर विकास कार्यो को आधार मानकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर 15 दिसम्बर तक आवेदन कर सकेंगी।

यह भी देखें : राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पोस्टर, स्लोगन क्विज प्रतियोगिता

योजना का उद्देश्य पंचायतों को जवाबदेह संस्था के रूप में विकसित किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया जाना। पंचायतों को अधिनियम व नियम के अनुसार काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना। त्रिस्तरीय पंचायतों द्वारा वर्ष 2020-21 में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के आधार पर उक्त समस्त पुरस्कार सम्बन्धी प्रश्नावलियों को ऑनलाइन भरकर स्वमूल्यांकन कर दिनांक 15 दिसम्बर, 2021 तक जनपद स्तरीय पंचायत परफारमेन्स असेसमेन्ट कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाना होगा। जनपद स्तरीय पंचायत परफारमेन्स असेसमेन्ट कमेटी में जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष, जिला विकास अधिकारी सदस्य, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को सदस्य सचिव होगे।

योजनान्तर्गत प्रत्येक पुरस्कार श्रेणी में ऐसी त्रिस्तरीय पंचायतें जो कि विगत 03 वर्षों से लगातार पुरस्कार प्राप्त कर रहीं हैं, वे इस वर्ष पुरस्कार प्राप्त करने हेतु पात्र नहीं होंगीं। इस निमित्त जनपद स्तरीय पंचायत परफोरमेन्स असेसमेन्ट कमेटी द्वारा अपात्र पंचायतों को राज्य स्तरीय कमेटी को ऑन लाईन अग्रसारित नहीं किया जाएगा। प्रदेश में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली 01 ग्राम पंचायत का प्रस्ताव केंद्र सरकार को दिनांक 15 जनवरी 2022 के पूर्व उपलब्ध कराया जायेगा।

Exit mobile version