Home » खराब मौसम के कारण नहीं उतर सका योगी का हेलीकॉप्टर,किया वर्चुअल संबोधन

खराब मौसम के कारण नहीं उतर सका योगी का हेलीकॉप्टर,किया वर्चुअल संबोधन

by
खराब मौसम के कारण नहीं उतर सका योगी का हेलीकॉप्टर,किया वर्चुअल संबोधन
खराब मौसम के कारण नहीं उतर सका योगी का हेलीकॉप्टर,किया वर्चुअल संबोधन

खराब मौसम के कारण नहीं उतर सका योगी का हेलीकॉप्टर,किया वर्चुअल संबोधन

कानपुर देहात । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को खराब मौसम के कारण कानपुर देहात के दौरे पर नहीं पहुंच सके। उन्हें अकबरपुर स्थित माती ग्राउंड में जनसभा को संबोधित कर 639 करोड़ रुपये की 87 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करना था। हालांकि योगी ने वर्चुअल माध्यम से योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित किया।

यह भी देखें : साल के आखिरी दिन इस जिले को मुख्यमंत्री देंगे 600 करोड़ की योजनाओं की सौगात

वर्चुअल संबोधन में योगी ने पुरानी सरकारों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 1947 से 2017 तक 70 वर्ष में प्रदेश में मात्र 12 मेडिकल कॉलेज थे। अब 2017 के बाद 33 नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। इनमें कानपुर देहात में भी एक नया मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है।

यह भी देखें : कानपुर देहात में जमकर गरजी सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह

उन्होंने कहा कि विकास की योजनायें प्रत्येक नागरिक के लिए आने वाले समय में बेहद हितकारी होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित के लिए काम कर रही है, साथ ही जन आस्था का सम्मान भी सरकार की प्राथमिकता में रहती है। योगी ने कहा कि एक ओर अयोध्या में भव्य रामन्दिर और काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर बन रहा है वहीं, हर गरीब के लिये आवास भी बन रहा है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश में 43 लाख आवास देने का कार्य हुआ। साथ ही 2.61 लाख शौचालय का भी निर्माण हुआ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News