Home » हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में हाईकोर्ट के बाहर फूंका योगी का पुतला

हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में हाईकोर्ट के बाहर फूंका योगी का पुतला

by
हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में हाईकोर्ट के बाहर फूंका योगी का पुतला

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में अधिवक्तओं पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका। हापुड़ में 29 अगस्त को तहसील चौपला पर प्रदर्शन कर वापस लौट रहे अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में वकील उच्च न्यायालय के बाहर पुतला फूंका। उग्र अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार मुर्दाबाद, एडवोकेट्स प्रोटेक्शन लागू करने जैसे नारेबाजी करते हुए जमकर नारेबाजी किया। उच्च न्यायालय के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने कहा, “यह सरकार हमारे अधिकारों का हनन कर रही है। वकीलों के साथ अन्याय हो रहा है। ”

यह भी देखें : जमीन नहीं मिलने पर बड़े बेटे ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट

उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रायसाहब यादव ने कहा, हापुड़ में वकीलों को लाठी से जानवाराें की तरह पीटा जा रहा था। पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए होती है लेकिन यहां पुलिस लोगों को पीट रही है। उन्होंने कहा, जिस तरह से राजस्थान में एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया गया है उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी इस एक्ट को लागू किया जाना चाहिए। वकील रामानंद शुक्ला ने कहा कि हापुड़ में हुई घटना में जिलाधिकारी पर भी अभियोग पंजीकृत किया गया है। ऐसे में उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की जरूरत है। दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News