जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को जौनपुर के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। याेगी के यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक वह जाैनपुर में विकास कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा करने के अलावा 257 करोड़ रुपये की लागत वाली योजनाओं का लोकार्पण एवं शुभारंभ भी करेंगे। इस बीच वह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य भवन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जिले में इन विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इस अवसर पर वह विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करेंगे और निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि का निरीक्षण करने के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। वहीं करीब सवा दो घंटे तक जौनपुर में रहेंगे।
यह भी देखें: अमेरिका ने इस साल 82 हजार भारतीय छात्रों को दिया वीजा
मुख्यमंत्री योगी सुबह 10 बजे यहां पहुंच कर सबसे पहले निर्माणाधीन उमानाथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पंचहटिया स्थित निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का 10:35 बजे, निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह दिन में 11:00 बजे पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर तमाम योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह भी देखें: ट्रेनों के ठहराव के लिए फफूंद स्टेशन पर चौथे दिन भी मौन आमरण अनशन जारी,रेलवे के आला अफसर पहुंचे लेकिन नहीं बनी बात
पूर्वांचल प्रवास के अगले चरण में मुख्यमंत्री योगी यहां से गाजीपुर रवाना हो जायेंगे। वह दोपहर बाद 01:00 बजे गाजीपुर स्थित पीजी कॉलेज, गोराबाजार में स्वर्गीय बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण कर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह वाराणसी के लिये रवाना हो जायेंगे, जहां वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में सायं 04:00 बजे, ‘मोदी @20 सपने हुए साकार’ पुस्तक का विमोचन कर प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शिरकत करेंगे।