योगी देंगे गोरखपुर को 628.59 करोड़ रुपये की सौगात

उत्तर प्रदेश

योगी देंगे गोरखपुर को 628.59 करोड़ रुपये की सौगात

By Tejas Khabar

September 02, 2023

गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को 628.59 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री गोरखपुर स्थित महंत दिग्विजय नाथ स्मृति पार्क में शनिवार को शिलान्यास व लोकार्पण समारोह जल निगम और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की 195 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे और वहीं शाम को जनसभा को भी संबोधित करेंगे। श्री योगी 61.38 करोड़ रुपये की लागत वाली जिन दो प्रमुख विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे उनमें सबसे महत्वपूर्ण गोरखनाथ मंदिर से नकहा ओवरब्रिज होते हुए स्पोर्ट्स कॉलेज तक मार्ग का फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है।

यह भी देखें : योगी ने किया बी -पैक्स महाभियान का शुभारंभ

इसके निर्माण पर 41.20 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके अलावा वह 20.18 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ीकृत व सुदृढ़ीकृत महावनखोर.नेतवर बाजार.कैम्पियरगंज मार्ग का भी लोकार्पण करेंगे। सूत्रों ने बताया कि शिलान्यास वाली सभी परियोजनाएं उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण की हैं। कुल 193 परियोजनाओं पर 567.21 करोड़ रुपये खर्च कर ग्राम पंचायतों में घर.घर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पेयजल की इन नई परियोजनाओं से शहर क्षेत्र के अलावा अन्य सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों पिपराइच, कैम्पियरगंज, गोरखपुर ग्रामीण, चिल्लूपार, सहजनवा, चौरीचौरा, खजनी, बांसगांव क्षेत्र के 193 गांवों के लोगों को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

यह भी देखें : यूपी में नौ जिलाे के डीएम बदले गये

उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर कुल 70558 घरों के लोग लाभान्वित होंगे। इसके पूर्व 20 जून को मुख्यमंत्री ने 623 गांवों के लिए 2245.28 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। उल्लेखनीय यह भी है कि 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद अब तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 216167 घरों के लोग नल से पेयजल योजना के लाभ से लाभान्वित हो चुके हैं।