Home » सर्दीली रात में अयोध्या की सड़कों पर पैदल निकले योगी

सर्दीली रात में अयोध्या की सड़कों पर पैदल निकले योगी

by
सर्दीली रात में अयोध्या की सड़कों पर पैदल निकले योगी

अयोध्या। अयोध्या में बहुप्रतीक्षित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार रात अयोध्या की सड़कों पर पैदल ही निकल पड़े। उन्होने ठंड की परवाह किये बगैर 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का अंतिम निरीक्षण किया और अयोध्या की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने रामलला व हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंच कर दर्शन पूजन किया।

यह भी देखें : रामलला की मनोहारी छवि का दीदार करने सितारे उतरे जमीं पर

मुख्यमंत्री ने संघ कार्यालय साकेत निलयम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। इसके बाद श्री योगी ने हनुमान गढ़ी में दर्शन पूजन किये, फिर श्रीराम मंदिर गए और यहां की तैयारियों को देखा। मुख्यमंत्री कारसेवकपुरम भी गए, यहां तीर्थ क्षेत्र की तरफ से बनाई गई टेंट सिटी का अवलोकन किया और वहां ठहरे श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News