Home » भाजपा की हार पर इस्तीफा दें योगी : शिवपाल

भाजपा की हार पर इस्तीफा दें योगी : शिवपाल

by

इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि योगी को संसदीय चुनावों में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार की जिम्मेदारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए । यादव ने अपने गृह जिले इटावा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि योगी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होने कहा कि आज की तारीख में अगर उत्तर प्रदेश में चुनाव हों तो अखिलेश यादव के नेतृत्व में राज्य में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बन सकती है।
बसपा प्रमुख मायावती के अल्पसंख्यकों टिकट न देने के बयान पर शिवपाल ने कहा कि वह मुफ्त में टिकट नही देती है, 2024 के चुनाव में जनता जान चुकी थी कि मायावती भाजपा से मिली हुई है इसलिए जनता ने भाजपा के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी को भी सबक सिखाया है। सपा के पक्ष में वोट देकर जनता ने दोनों पार्टियों को जमीन दिखा दी है।

यह भी देखें : प्रियंका ने यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के प्रति व्यक्त किया आभार

अयोध्या के साथ-साथ आसपास की सीटों पर भी समाजवादी पार्टी और गठबंधन की जीत के सवाल पर कहा “ हम सब राम को मानने वाले हैं और हम सब के कण कण में राम है और राम को मानने वाले सेकुलर प्रत्याशी की भी इस बार अयोध्या से जीत हुई है, तो इससे बड़ी क्या बात हो सकती है।”
अयोध्या में राममंदिर में पूजा अर्चना करने जाने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि हम सब हमेशा से राम को मानते रहे हैं और उनकी पूजा करते रहे हैं और करते रहेंगे। राजा भैया ने इस बार किसी को भी समर्थन न देने के ऐलान के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि राजा भैया का तो सिर्फ एक ही सीट पर प्रभाव रहता है वहां भी हम जीते और आसपास की भी सब समाजवादी पार्टी जीती है। अखिलेश के लोकसभा के लिये निर्वाचित होने पर उत्तर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी अब किसको दी जाएगी, के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि पार्टी हाई कमान इस पर निर्णय लेगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News