Site icon Tejas khabar

योगी ने मोदी को भेंट की तनछुई जामावर व बनारसी साफ्ट स्टोन जाली

योगी ने मोदी को भेंट की तनछुई जामावर व बनारसी साफ्ट स्टोन जाली

योगी ने मोदी को भेंट की तनछुई जामावर व बनारसी साफ्ट स्टोन जाली

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बनारस की बनी साफ्ट स्टोन जाली क्राफ्ट भेंट कर उनका स्वागत किया। वाराणसी के इस जीआई क्राफ्ट पर गोवर्धन पर्वत पर गायों के झुंड की आकृति बड़ी बारीकी से उकेरी गई है।
पद्मश्री सम्मानित जीआई विशेषज्ञ डॉ रजनी कांत ने बताया कि रामनगर निवासी स्टेट अवार्डी स्टोन क्राफ्ट शिल्पी बच्चे लाल मौर्या ने एक सिंगल स्टोन पर जाली क्राफ्ट तकनीक से गोवर्धन पर्वत बना कर उस पर 11 गाय और बछड़ों का झुंड बनाकर कर जंगल के दृश्य भी बहुत बारीकी से दर्शाए हैं।

यह भी देखें : तेरे जैसे यार कन्हा एवम *हम सब बोलेंगे हैप्पी बड़े टू यू

सिल्क का तनछुई जामावर अंगवस्त्र फुलवरियां, पीलीकोठी के मास्टर बुनकर रमजान अली ने जीआई टैग के साथ बुना। यह काशी की हैंडलूम वीविंग का शानदार उदाहरण है। इसमें रेशम के पांच रंग के धागों का प्रयोग किया गया और ब्रोकेड बुनाई का जामावार पैटर्न है, जिसमें पीछे के तरफ धागा नहीं दिखता है। काशी के शिल्पियों, बुनकरों में उत्साह है कि प्रधानमंत्री उनके ब्रांड एम्बेसडर हैं।

Exit mobile version