Home » छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद जवानों को योगी ने दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद जवानों को योगी ने दी श्रद्धांजलि

by
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद जवानों को योगी ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए 10 जवानों के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की है। बुधवार को कर्नाटक दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर पर शहीद जवानों के प्रति शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा “कि छत्तीसगढ़ में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि।

यह भी देखें :भाजपा, सपा, बसपा के उम्मीदवारों ने कराया नामांकन

मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। इस दुःखद घड़ी में हम सभी परिजनों के साथ खड़े हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।गौरतलब है कि दंतेवाड़ा में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के 10 जवान नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी ब्लास्ट में शहीद हो गये। इस घटना में एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हुई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News