रामपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को रामपुर जिले में 610 करोड़ रूपये की 84 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां पहुंचे। इस मौके पर उन्होने महात्मा गांधी स्टेडियम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश में विकास के साथ समृद्धि आई है। रामपुर में आरडीए की पहली टाउनशिप के बारे में कहा कि इस पर काम शुरू कर दिया गया है। जेल को दूसरी जगह शिफ्ट करेंगे। पहले रामपुर में चाकू से जेब कतरी जाती थी।
यह भी देखें : फफूंद की जगह स्टेशन का नाम दिबियापुर किए जाने का प्रस्ताव पास
आज चाकू से सुरक्षा की जाती है। चाकू वालों को भी रोजगार दिया जायेगा। चाकू को धार देकर आपको सुरक्षित बनायेगे।
उन्होंने कहा कि पहले लोगों की जमीन जबरदस्ती कब्जा कर यूनिवर्सिटी बनाने की कोशिश थी। हम शिक्षा के लिए अगर गरीब की जमीन लेंगे तो चार गुना मुआवजा देंगे। रामपुर को विकसित रामपुर बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी के हाथ मजबूत करिए।
योगी ने कहा देश भर से एक आवाज गूंजी है, फिर एक बार मोदी सरकार। इस मौके पर उन्होंने 610 करोड़ की 84 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर उनके साथ कई मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने मंच साझा किया।