Tejas khabar

औरैया में बनेगा योगी सरकार के कार्यकाल का पहला औद्योगिक पार्क, दो चरणों में किया जाएगा विकसित…

लखनऊ: योगी सरकार प्रदेश में अपने कार्यकाल का पहला औद्योगिक पार्क बनवाने जा रही है। यह औद्योगिक पार्क काफी लोगों के लिए रोजगार का जरिया बनेगा। योगी सरकार के कार्यकाल का यह पहला पार्क विकसित होने जा रहा है। सबसे खास बात यह है कि यह औद्योगिक पार्क उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में तैयार करवाया जाएगा। बता दें कि 380 एकड़ में फैले इस पार्क में करीब 160 औद्योगिक इकाइयों को जगह मिलेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में करीब 300 करोड रुपए से अधिक का निवेश किया जाएगा। योगी सरकार के इस फैसले के बाद औरैया जनपद वासियों में खुशी की लहर है इस औद्योगिक पार्क के जरिए जनपद में रोजगार का अवसर खुलेगा।

यह भी देखें…165 साल बाद ऐसा संयोग, पितृपक्ष के एक महीने बाद आएगी नवरात्र

प्रदेश सरकार ने औद्योगिक निवेश एवं रोज़गार प्रोत्साहन नीति 2017 के अंतर्गत निजी औद्योगिक पार्कों की स्थापना पर कई तरह के प्रोत्साहन और सहूलियतों का प्रावधान किया है। इस नीति के तहत यूएम पावर की तरफ़ से ओरैया में 160.37 एकड़ ज़मीन पर ओद्योगिक पार्क की स्थापना का प्रस्ताव दिया गया है। औरैया जनपद में बनने वाले इस औद्योगिक पार्क में खाद्य प्रसंस्करण, धातु आधारित लेदर, कांच, मोबाइल और लॉजिस्टिक्स सेक्टर की इकाइयां स्थापित करवायी जाएंगी।

यह भी देखें…जय बाजपेई, विनय गौर, कमलेश पाठक सहित 25 लोगों की अवैध संपत्ति जब्त हो

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस परियोजना को दो चरणों में संपन्न कराने का फैसला लिया है। सरकार की बड़ी योजना 5-5 साल में 2 चरणों में सम्पन्न करवाई जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण का काम वर्ष 2029-30 तक करने की योजना है। जबकि प्रोजेक्ट में औद्योगिक पार्क की अवस्थापना सुविधाओं के लिए विकास पर 254 करोड़ रुपए और वाह्य अवस्थापना सुविधाओं पर 64 करोड़ रुपए खर्च करने का अनुमान है।

यह भी देखें…चीन को एक और बड़ा झटका, सरकार ने चीनी कनेक्शन पर 44 वंदे भारत ट्रेनों का टेंडर किया निरस्त

आपको बता दें प्रदेश में बन रहा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे कई जनपदों से होकर गुजरेगा जिनमें चित्रकूट, झांसी, हमीरपुर बांदा, इटावा, औरैया, जालौन शामिल है। चित्रकूट से प्रारंभ होकर यह इटावा के ताखा तहसील क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। इसके दोनों किनारों पर औद्योगिक पार्क बनाए जाने प्रस्तावित हैं।

Exit mobile version