Site icon Tejas khabar

जनता की कसौटी पर खरी नहीं उतरी योगी सरकार : अजय राय

जनता की कसौटी पर खरी नहीं उतरी योगी सरकार : अजय राय

जनता की कसौटी पर खरी नहीं उतरी योगी सरकार : अजय राय

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जनआकांक्षाओं की कसोटी पर खरी नहीं उतर रही है। श्री राय के नेतृत्व में कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा आज दूसरे दिन देवबंद विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। दारूल उलूम की नगरी देवबंद में यात्रा के दौरान मुस्लिमों का भारी समर्थन मिलने से कांग्रेस नेता गद्गद थे। साथ चल रहे वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने इस यात्रा को मिले समर्थन के लिए लोगों का आभार जताया। देवबंद में सांपला रोड़ पर कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जनआकांक्षाओं की कसोटी पर खरी नहीं उतर रही है। योगी आदित्यनाथ ने चुनाव के दौरान जनता से किए वायदों को पूरा नहीं किया है। भाजपा सरकार किसान विरोधी है। गन्ने के मूल्य में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है जबकि पिछली तमाम सरकारों के दौरान हर साल 20 रूपए प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य बढ़ाया जाता था।

यह भी देखें : वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन

उन्होने कहा कि सीएम योगी ने सिंचाई के लिए किसानों को निशुल्क बिजली देने का वायदा किया था जिसे पूरा नहीं किया गया। इसी तरह हर तरह का व्यापारी और कारोबारी परेशान है। युवा बेरोजगार है। मजदूरों के पास काम नहीं है। हाल ही में बीजेपी के सोनभद्र के विधायक रामदुलार को नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में सजा सुनाई गई है। भाजपा नेतृत्व ने जिसका नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ है, रामदुलार के कुकर्म से अवगत थी। फिर भी रामदुलार को टिकट देकर महिमा मंडित करने का काम किया है। इसी तरह उन्नाव के भाजपा विधायक सेंगर पर भी आरोप लगे थे।

यह भी देखें : जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

अजय राय ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करेगी। उनकी पार्टी के सभी नेता यूपी जोड़ो यात्रा में जी जान से शामिल हैं। यह यात्रा सहारनपुर के गंगोह से कल शुरू हुई थी आज उसका नानोता, बड़गांव और देवबंद में स्वागत हुआ। पदयात्रा में प्रदीप नरवाल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष प्रमोद पांडे, प्रदेश सचिव अशोक सैनी, उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ओमवीर यादव समेत सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल हैं। अजय राय ने कहा कि लखनऊ में इस यात्रा का जोशोखरोश के साथ समापन होगा। संवाददाता से बातचीत में अजय राय ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश से 38 सालों से बाहर है। लेकिन उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रेरणा लेकर यूपी जोड़ो यात्रा की शुरूआत की है।

Exit mobile version