ओमिक्रोन को लेकर योगी सरकार सतर्क,अस्‍पतालों में सुविधाओं पर पैनी नजर

लखनऊ

ओमिक्रोन को लेकर योगी सरकार सतर्क,अस्‍पतालों में सुविधाओं पर पैनी नजर

By

December 09, 2021

ओमिक्रोन को लेकर योगी सरकार सतर्क,अस्‍पतालों में सुविधाओं पर पैनी नजर

लखनऊ। कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी अस्‍प्‍तालों में अलर्ट जारी किया है।प्रदेश के ग्रामीण व शहरी सभी अस्‍पतालों में सुविधाओं व व्‍यवस्‍थाओं पर सरकार अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। प्रदेश में नए वैरिएंट के विरूद्ध टीकाकरण, सर्विलांस, टेस्टिंग, ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 549 ऑक्‍सीजन प्‍लांट के सापेक्ष में 528 क्रियाशील किए जा चुके हैं।

यह भी देखें : विदेश से लखनऊ पहुंचा यात्री मिला कोरोना संक्रमित, ओमीक्रॉन संक्रमण की रिपोर्ट का इंतजार

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान में उत्‍तर प्रदेश दूसरे प्रदेशों से कहीं आगे हैं। प्रदेश ने सर्वाधिक टेस्‍ट और टीकाकरण कर दूसरे प्रदेशों के समक्ष एक नजीर पेश की है। 24 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में अब तक 17 करोड़ 08 लाख से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें 11 करोड़ 57 लाख से अधिक लोगों को पहली डोज और 05 करोड़ 51 लाख से अधिक लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

यह भी देखें : योगी सरकार पर वरुण गांधी ने साधा निशाना, लखनऊ में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर

कम समय में तेजी से टीकारकण करने वाले यूपी में अब तक 78.49 प्रतिशत पात्र लोगों ने पहली और 37.32 प्रतिशत पात्र लोगों ने दूसरी डोज का टीका कवर प्राप्‍त कर लिया है।प्रदेश में टीकाकरण के साथ ही टेस्टिंग की संख्‍या में तेजी से विस्‍तार किया जा रहा है जिसका परिणाम है कि अब तक प्रदेश में 08 करोड़ 88 लाख से अधिक टेस्‍ट किए जा चुके हैं। बीते 24 घंटों में हुई 1 लाख 72 हजार से अधिक टेस्टिंग में संक्रमण के 10 नए मामलों की पुष्टि हुई वहीं 03 लोगों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्‍या 139 व रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत है।