Home » खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘डंस’ का टीजर रिलीज

खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘डंस’ का टीजर रिलीज

by tejaskhabar
खेसारी लाल यादव की फिल्म 'डंस' का टीजर रिलीज

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म ‘डंस’ का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म डंस के टीजर की शुरुआत में दिखाया गया है कि कुछ गुंडे एक गांव में हमला करते हैं और देखते ही देखते गांव में लाशों का ढ़ेर लग जाता है। एक मासूस बच्चे की चीख सुनाई देती है। तभी एक भाला हवा में लहराता हुआ दिखता है और एक गुंडे के पेट के आर पार हो जाता है। तभी खेसारी लाल यादव की जबरदस्त एंट्री होती है। गुंडे उनकी ओर तेजी से बढ़ते हैं और खेसारी लाल यादव उनका गुंडों का सर्वनाश कर रहे हैं।

यह भी देखें : मोदी के पंडाल की डिजाइन देख नाराज हुए योगी

खेसारी लाल यादव ने कहा,हमारी कोशिश हमेशा रहीं कि अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आए। जिस तरह से दर्शकों ने मेरी हर फिल्म को प्यार दिया है। मुझे उम्मीद है कि फिल्म डंस को भी दर्शक उतना ही प्यार देंगे। इस फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया दिखने वाला है।’
फिल्म ‘डंस’ का निर्देशन धीरज ठाकुर ने किया है। स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्माण सुधीर सिंह किया है। फिल्म के छायाकार सरवनन नटराजन हैं। फिल्म डंस में खेसारी लाल यादव के अलावा हिंदी सिनेमा के चर्चित कलाकार शाहवर अली ,समर्थ चतुर्वेदी,पप्पू यादव ,देव सिंह ,महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी ,स्वेता नवल ,जे नीलम, प्रेम दुबे ,जे पी सिंह, गौरी शंकर ,प्रकास जैस , माही खान और आर्यन बाबू की प्रमुख भूमिकाएं हैं।यह फिल्म 07 फरवरी 2025 को पूरे भारत में एक साथ प्रदर्शित होगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News