Site icon Tejas khabar

योगी ने दिये प्रभावितों को 04-04 लाख की सहायता देने ने निर्देश

योगी ने दिये प्रभावितों को 04-04 लाख की सहायता देने ने निर्देश

योगी ने दिये प्रभावितों को 04-04 लाख की सहायता देने ने निर्देश

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जनपदों में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर रविवार को गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि, तेज बारिश, आंधी-तूफान आदि आपदाओं से पशु हानि, मकान क्षति के मामलों में प्रभावितों को अनुमन्य आर्थिक सहायता अविलम्ब प्रदान की जाए।

यह भी देखें : जिले के 11 राजकीय विद्यालय एवं एक अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में कराए जाने वाले कार्यों का वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

फसलों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन करते हुए शासन को आख्या उपलब्ध करायी जाए। गौरतलब है कि राहत आयुक्त कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार आकाशीय बिजली से लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, शाहजहांपुर जनपदों में 01-01 जनहानि, जनपद आगरा में 01 पशु हानि तथा अतिवृष्टि से जनपद मथुरा में 01 मकान गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। जनपद सहारनपुर में आकाशीय बिजली से आंशिक मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना भी प्राप्त हुई है।

Exit mobile version