लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीताराम येचुरी के निधन पर शोक जताया। योगी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई-एम) के महासचिव व पूर्व राज्य सभा सांसद सीताराम येचुरी का निधन दुःखद है।
यह भी देखें : पुलिस ने सुलतानपुर डकैती में लुटे करोड़ो का सोना किया बरामद, चार गिरफ्तार
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा उनके शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
गौरतलब है कि 72 वर्षीय सीताराम येचुरी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था, जहां गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 2005 से 2017 तक राज्यसभा के सांसद रहे।