लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और उन्हे श्रद्धाजंलि अर्पित की है। योगी ने एक्स पर पाेस्ट किया “ बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री सुशील कुमार मोदी जी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
यह भी देखें : पड़ोसी चचेरे भाई ने बहन को नदी में फेंक हुई मौत पुलिस जांच में जुटी
उन्होंने देश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की। उनका संघर्ष कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा प्रेरणा का कार्य करेगा। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें।” गौरतलब है कि श्री मोदी का सोमवार शाम दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था। वह 72 वर्ष के थे। श्री सुशील मोदी गले के कैंसर की बीमारी से ग्रस्त थे।