Site icon Tejas khabar

योगी ने शाहजहांपुर में दिवंगत विधायक के परिजनों को दी सांत्वना

योगी ने शाहजहांपुर में दिवंगत विधायक के परिजनों को दी सांत्वना

योगी ने शाहजहांपुर में दिवंगत विधायक के परिजनों को दी सांत्वना

शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रहे मानवेंद्र सिंह के परिजनो से मुलाकात कर उन्हे ढांढस बंधाया और दिवंगत नेता के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। श्री सिंह का पांच जनवरी को बीमारी के चलते दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में निधन हो गया था।

यह भी देखें : 800 सफाई मित्र की तैनाती बनायेगी अयोध्या को ‘स्वच्छतम नगरी’

उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया गया था। मुख्यमंत्री बुधवार को दिवंगत भाजपा नेता के पैतृक आवास ढकिया परवेजपुर पहुंचे और उनकी फोटो पर फूल माला चढ़ाकर कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिवंगत भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना प्रदान की।

Exit mobile version