Home » अयोध्या में होगी योगी मंत्रिमंडल की बैठक

अयोध्या में होगी योगी मंत्रिमंडल की बैठक

by
अयोध्या में होगी योगी मंत्रिमंडल की बैठक

अयोध्या। उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल की बैठक गुरुवार को कई मायनो में दिलचस्प होगी। दरअसल, अयोध्या में नौ नवम्बर 1989 को पहली बार राम मंदिर का शिलान्यास हुआ था। नौ नवम्बर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था। अब एक बार फिर नौ नवम्बर की तारीख अयोध्या के लिये ऐतिहासिक होने वाली है। नौ नवम्बर को योगी कैबिनेट की बैठक दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण बहुत तेजी से हो रहा है। 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे मंदिर निर्माण में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करके पूजा-पाठ करेंगे।

यह भी देखें : सांसद ने निगरानी समिति की समीक्षा बैठक कर दिए दिशा- निर्देश

उत्तर प्रदेश की सरकार भगवान राम की नगरी में कैबिनेट की बैठक करके रामराज्य का संदेश देना चाहती है। अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने कहा कि इसके माध्यम से अयोध्यावासियों के साथ पूरे प्रदेश को बड़ी सौगात मिल सकती है। रामनगरी के लिये कुछ नयी योजना को भी मंजूरी दी जा सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट में रामनगरी को बड़ी सौगात देने की जहां तैयारी हो रही है वहीं भारतीय मंदिर वास्तुकला संग्रहालय भी बनाया जा सकता है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News