Tejas khabar

यूपी में जल्द हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार,जानिए किन नेताओं को मिल सकती जगह

यूपी में जल्द हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार,जानिए किन नेताओं को मिल सकती जगह
यूपी में जल्द हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार,जानिए किन नेताओं को मिल सकती जगह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बहुप्रतीक्षित योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले सप्ताह अपने मंत्रिमंडल में कुछ नये चेहरों को जगह दे सकते हैं।
पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि नई दिल्ली में गुरूवार रात श्री योगी के साथ पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक में विधान परिषद सदस्यों के नामाकंन और मंत्रिपरिषद विस्तार को लेकर हुयी चर्चा के बाद यह संकेत मिले हैं। माना जा रहा है कि भाजपा सदस्यों के साथ गठबंधन के कुछ विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

यह भी देखें : ब्रिटेन और भारत के बीच स्वास्थ्य,रक्षा,शिक्षा आदि के क्षेत्रों में निवेश को बढ़ाया जा सकता है: योगी

श्री योगी ने गुरूवार रात भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह के साथ लंबी बैठक की। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद थे। बैठक में विधान परिषद की रिक्त चार सीटो के लिये नामांकन के साथ मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को मंजूरी दी गयी।

यह भी देखें : सीएम योगी ने खोला योजनाओं का पिटारा, युवाओं के लिये विशेष सौगात

वर्तमान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मंत्रिमंडल के कुल सदस्यों की संख्या 53 है जिसमें 23 कैबिनेट मंत्री, नौ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 21 राज्यमंत्री शामिल है। मानको के अनुसार मंत्रिमंडल में 60 मंत्रियों को जगह दी जा सकती है, इस लिहाज से सात और मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है।

यह भी देखें : उप्र सरकार ने दी साढ़े चार लाख सरकारी नौकरी बेरोजगारी दर घटकर हुई 4.1 प्रतिशत:योगी

सूत्रों के अनुसार चार नए विधान पार्षदों में एक या दो को मंत्री पद से नवाजा जा सकता है। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद,भाजपा में हाल ही में शामिल हुये पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद,पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई और एक अति पिछड़ी जाति के एक नेता को विधान परिषद भेजा जा सकता है।

Exit mobile version