चित्रकूट । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट में आयोजित बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में हुए विस्फोट कांड पर संज्ञान लेते हुए घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ इस बड़े प्रकरण में प्राथमिकी होंगी दर्ज। उन्होंने कहा कि इस हादसे से संबंधित सभी दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी देखें : अम्बेडकर पार्क में कैमरे लगवाएं समाजसेवी
योगी ने राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) की अध्यक्षता में गठित कमेटी इस पूरे प्रकरण की जाँच करेगी। उन्होंने अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को पाँच – पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी गंभीर घायलों को पचास हज़ार देने एवं हादसे में सभी घायलों का उपचार भी निःशुल्क किये जाने के निर्देश भी दिये।