आगामी दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का योग सप्ताह का शुभारंभ दिबियापुर के नारायणी मंडपम में जनपद औरैया के मुख्य विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह जी के द्वारा किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा भगवान धन्वंतरी के पूजन के पश्चात् दीपप्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात् योगवेलनेस सेंटर दिबियापुर के संचालक योग प्रशिक्षक शशिराज सेठ के द्वारा 21 जून हेतु शासन द्वारा निर्धारित 45 मिनट के योग प्रोटोकॉल के अनुपालन में उपस्थित लगभग 80 लोगों को ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, उष्ट्रआसन, भुजंगासन, आदि का अभ्यास करवाया गया, योग गुरु द्वारा प्रत्येक आसन से होने वाले लाभ व आवश्यक सावधानियों के बारे में भी अवगत करवाया गया।
यह भी देखें : इटावा में शराबी सिपाही ने किया खाकी काे शर्मसार
अभ्यास के पश्चात् मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में अपने निजी अनुभवों का उदाहरण देकर बताया गया कि नियमित योग करने से हमें कई प्रकार कि बीमारियों से मुक्ति मिलती है तथा दवाइयां भी छूट जाती हैं अतः सभी लोग योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में अवश्य सम्मलित करें। उनके द्वारा उपस्थित सभी योगा अभ्यासियों से आगामी 21 जून को दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तिरंगा स्टेडियम औरैया (ककोर मुख्यालय) में सपरिवार सम्मलित होने का आवाहन भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्री रमेश शुक्ला जी द्वारा बताया गया कि आखिरी क्षण तक हमारे जीवन का सच्चा साथी हमारा शरीर है जब तक हमारा शरीर हमारे साथ है तभी तक हमारा जीवन है अतः अपने जीवन कि सुरक्षा के लिये हमें अपना शरीर स्वस्थ रखना होगा और स्वस्थ शरीर के लिये योगा बहुत महत्वपूर्ण है।
यह भी देखें : मुरादाबाद में अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात
नीमा जिलाध्यक्ष तथा रेडक्रास संस्था औरैया के जिला चैयरमैन डॉ0 कप्तान सिंह जी ने कहा कि हमें अगर बीमारियों को अपने से दूर रखना है तो हमें योग को अपनाना ही होगा, दिबियापुर में संचालित योगवेलनेस सेंटर में नियमित रहने वाले कई योगा अभ्यासियों ने बी पी, शुगर, थायराइड जैसी बीमारियों पर बिना दवाइयों के योग के माध्यम से नियंत्रण पाया है, कई 75 /78 साल के बुजुर्ग योग कक्षा में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दें रहे हैं। आयुष विभाग के नोडल अधिकारी डॉ0 अलोक कुमार जी द्वारा बताया गया कि उन्हें यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि शशिराज जी व उत्कर्ष जी के निर्देशन में दिबियापुर का योग वेलनेस सेंटर का संचालन पूरे प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ है। कार्यक्रम में गौरव पांडे जिला कार्यक्रम प्रबंधन आयुष, डॉ0अमर कुमार गौतम होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, डॉ अमित यादव, डॉ0 पूनम पाल, डॉ शालिनी राजपूत, डॉ राज नारायण, योग सहायक उत्कर्ष सिंह, कृष्ण चन्द्र दीक्षित, बारेलाल पाल, मजिस्टर सिंह, आर के त्रिपाठी,प्रीती बाजपेयी, रितु चंदेरिया, सुरेन्द्र आर्य व योगवेलनेस सेंटर दिबियापुर की पूरी टीम उपस्थित रही।