Home » 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ककोर ,दिबियापुर में जगह जगह हुआ योगाब्यास

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ककोर ,दिबियापुर में जगह जगह हुआ योगाब्यास

by
10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ककोर ,दिबियापुर में जगह जगह हुआ योगाब्यास

मंडल,प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा भाजपा की राज्यसभा सांसद,पूर्व कृषि राज्यमंत्री ,भाजपा जिलाध्यक्ष हुए शामिल

औरैया । जिला मुख्यालय ककोर स्थित तिरंगा मैदान में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि कानपुर मंडल के आयुक्त अमित गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक चारु निगम, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० सुनील कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने जनपद के अधिकारियों, कर्मचारियों, जन सामान्य व छात्र-छात्राओं के साथ योगाभ्यास किया। योग स्वयं एवं समाज के लिए थीम पर आधारित योगाभ्यास मंच के माध्यम से योग प्रशिक्षकों द्वारा कराया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षकों द्वारा योग की विभिन्न क्रियाओं / मुद्राओं से होने वाले शारीरिक/ मानसिक लाभ से अवगत कराते हुए योग क्रियाएं कराई।

कच्छ में समुद्र किनारे लावारिस मिले मादक पदार्थ के 43 पैकेट

उक्त अवसर पर आयुक्त महोदय ने कहा कि योग क्रियाओं को अपने जीवन में अधिक से अधिक शामिल करें जिससे शारीरिक/मानसिक रोगों पर नियंत्रण हो और सभी लोग स्वस्थ जीवन जी सकें। उक्त के पूर्व आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही दिबियापुर नगर के नारायणी मंडपम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर पंचायत दिबियापुर के अंतर्गत योग शिविर लगाकर योग कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा,भाजपा जिला महामंत्री कौशल किशोर राजपूत,मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान , ईओ विनय पांडेय सहित सभासद व सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं नगर के लोग उपस्थित रहे। वही कार्यकम के अंत में दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा ने आये हुए सभी अतिथियों को श्री राम की पट्टिका एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया और सभी को मठ्ठा एवं उबले चना का स्वल्पाहार कराया। योग क्रिया कृष्ण कुमार सोनू ने कराई।

योग दिवस पर यादव ने किया योगाभ्यास

उधर दिबियापुर नगर के सेहुद धाम हनुमान मंदिर में योग कार्यकम की अध्यक्षता मंदिर के महंत राम प्रिय दास बाल योगी महाराज ने तथा कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन एवं उ०प्र०प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गीता शाक्य सांसद राज्यसभा एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा उत्तर प्रदेश तथा उप्र सरकार के पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत सहित अन्य अतिथियों ने भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात योग साधक योगेश दुबे की पवित्र शंखनाद ध्वनि से योग कार्यशाला को प्रोटोकॉल के तहत कुशल योग प्रशिक्षक हरिश्चंद्र प्रेमी, रितु चंदेरिया नेशनल जज योग, निमित तिवारी, रीता श्रीवास्तव व दिव्या दिवाकर द्वारा संचालित किया गया। दिबियापुर नगर में पहली बार किसी धार्मिक स्थल पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक साथ सैकड़ा से भी ज्यादा लोगों ने सामूहिक योग किया जोकि वास्तव में योग के प्रति लोगों में बढ़ती हुई लोकप्रियता का ही परिणाम है। योग कार्यशाला के समाप्ति पर योग गीत, सामूहिक शपथ और योग प्रार्थना संपन्न हुई।

कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्षता कर रहे सेहुद धाम हनुमान मंदिर के महंत रामप्रिय दास बालयोगी , मुख्य अतिथि गीता शाक्य सांसद राज्यसभा और विशिष्ट अतिथि लाखन सिंह राजपूत पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, रामकुमार अवस्थी समाजसेवी, विनोद यादव समाजसेवी ,मनीष मिश्रा जिला महासचिव का योग आयोजन समिति दिबियापुर के योग साधको ने माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया। अन्य अतिथियों में गोपीचंरन वर्मा एवं प्रेम कुमार गुप्ता जिला उपाध्यक्ष भाजपा,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू चौहान, संध्या अवस्थी का भी माल्यार्पण, अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर योग एवं योगासनों में विशेष स्थान प्रदेश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रखने वाले बच्चों ने हैरतअंगेज योगासनों के करतब दिखाकर सभी लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।

फिरोजाबाद में ट्रक की टक्कर से चाचा की मौत,भतीजा घायल

विशिष्ट अतिथि लाखन सिंह राजपूत पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने योग साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि योग से हम लोगों को शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक लाभ तो मिलता ही है साथ ही साथ योग का प्रादुर्भाव हजारों वर्ष पहले महान ऋषियों और मुनियों द्वारा किया गया। जिसका लाभ आज संपूर्ण विश्व 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में उठा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश सचिव बृजकिशोर तिवारी, श्री राम युवा सेवा के जिलाध्यक्ष आशीष दुबे, सवर्ण मोर्चा संस्थान के पंकज तिवारी, सहेली जायंट्स ग्रुप की अध्यक्षा संध्या अवस्थी, स्काउट गाइड के सचिव रजनीश कुमार सिंह और सेहुद धाम के व्यवस्थापक उमेश पालीवाल और उनकी समस्त टीम का कार्यक्रम सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। योग आयोजन समिति दिबियापुर के सहसंयोजक एवं जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मनमोहन सिंह सेंगर ने सभी मंचासीन अतिथियों और दिबियापुर नगर तथा क्षेत्रीय लोगों का भारी संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर बहुत बहुत आदर, सम्मान और आभार व्यक्त किया। डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन के तत्वावधान में वैदिक इंटर कॉलेज दिबियापुर में चल रहे दैनिक योग कार्यशाला के सभी योग साधक पूर्ण गणभेष में योग करते दिखे |

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

औरैया । शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज दिबियापुर में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आचार्य आदिदेव ब्रह्मचारी डायोसिस सचिव आनंद मार्ग प्रचारक संघ कानपुर, विशिष्ठ अतिथि डॉ डी पी सिंह पूर्व प्राचार्य वीजीएम डिग्री कॉलेज, विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र त्रिपाठी , गुरु नारायण अग्रवाल पूर्व प्रवक्ता वैदिक इण्टर कॉलेज, सुश्री नीरज भारती भाजपा नेत्री, डॉ राकेश तिवारी , प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित व पुषापर्चन करके संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर विद्यालय के योग शिक्षक ऋषि जी व उत्कर्ष जी के मार्गदर्शन में सभी ने योग किया। ऋषि जी ने विद्या भारती के योग पाठ्यक्रम के अनुसार सभी योग प्राणायाम करवाए। मुख्य अतिथि ने योग से होने वाले लाभों के बारे में सबको बताया। जिसमें विद्यालय के सभी आचार्य /आचार्या दीदी और भैया बहिन, अभिभावक एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News