योग हमारे जीवन को सहज व सुगम बनाता है_ राघव मिश्रा

औरैया

योग हमारे जीवन को सहज व सुगम बनाता है_ राघव मिश्रा

By Tejas Khabar

June 15, 2023

नारायणी मंडपम गेस्ट हाउस में आयुष विभाग औरैया द्वारा नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए योग सप्ताह का हुआ शुभारंभ

दिबियापुर। जनपद औरैया के दिबियापुर में स्थित नारायणी मंडपम गेस्ट हाउस में आयुष विभाग औरैया द्वारा नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए योग सप्ताह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी औरैया अनिल कुमार सिंह व दिबियापुर नगर पंचायत के चेयरमैन राघव मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मुख्य अतिथि राघव मिश्रा ने लोगों को योग के प्रति जागरूक करते हुए कहा की योग हमारे जीवन को सहज व सुगम बनाता है योग की जीवन शैली अपनाने वाले स्वस्थ एवं प्रसन्न चित्त रहते हैं। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने अपने जीवन से जुड़े हुए योग के अनुभवों को साझा किया और सभी को प्रतिदिन योग करने की प्रेरणा दी। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉक्टर लोकेश सिंह के निर्देशन में तीन सैकड़ा से अधिक लोगों ने समारोह में प्रतिभाग किया।

यह भी देखें : पत्‍नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में सोते देख पत‍ि ने की पत्नी व उसके प्रेमी की हत्‍या

नोडल अधिकारी डॉ आलोक कुमार ने बताया कि जनपद के विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है। सभी योगाभ्यासी योग करते हुए अपनी फोटो आयुष कवच ऐप व यूपी आयुष सोसायटी की वेबसाइट पर जाकर अपनी फोटो अपलोड अवश्य करें। कार्यक्रम का संचालन डॉ रवि गुप्ता ने किया। इस अवसर पर पूर्व क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर कप्तान सिंह, योग प्रशिक्षक शिक्षक शशिराज, योग सहायक उत्कर्ष ,बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक प्रशांत अवस्थी व कृष्ण कुमार , डाक्टर अमित यादव डॉक्टर भाव भूषण, डॉ कुमकुम पांडेय व्यवसाई धीरज शुक्ला, राजेश अग्निहोत्री, कैप्टन योगेश त्रिपाठी ,भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अमित तिवारी रवि,अवनीश विश्नोई ,अरुण त्रिपाठी ,एहसान अली ,दिनेश चंद्र ,रामहेतु कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।