- योग साधना (योग कार्यशाला) का हुआ एक वर्ष पूरा
- प्रतिदिन करें योग रहे सदा निरोग
दिबियापुर (औरैया)। योग साधना (योग कार्यशाला) का एक वर्ष सकुशल पूर्ण होंने पर बुधवार को नगर के वैदिक इंटर कालेज में हुई योग कार्यशाला में मुख्य अतिथि नगर पंचायत दिबियापुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राघव मिश्रा ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर योग कार्यशाला का शुभारंभ कर अपने संबोधन में कहा कि योग एक पूर्ण विज्ञान, पूर्ण जीवन शैली, पूर्ण चिकित्सा पद्धति है एवं एक पूर्ण आध्यात्मिक विद्या है। योग निरामय जीवन जीने की कला है । उन्होंने कहा कि गीता में योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण ने योग को विभिन्न अर्थों में प्रयोग किया हैं | राघव मिश्रा ने योग साधकों की मांग पर योग करने के लिए मैटी देने की घोषणा कर कहा की योग आयोजन समिति का सदैव हर तरीके से सहयोग किया जाएगा |
यह भी देखें : विश्वसनीयता की कसौटी पर सबसे खरा है प्रिंट मीडिया
योग आयोजन समिति के संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री ने आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में लोगो को आने का आह्वान कर कहा कि दिबियापुर में योग साधना वर्ष 2008 से संचालित है योग की अपनी कोई निश्चित जगह न होने के कारण विभिन्न जगहों पर योग कार्यशाला संचालित की गई । कहा की आधुनिक मानव समाज जिस तनाव अशांति आतंकवाद अभाव एवं अज्ञान का शिकार है उसका समाधान केवल योग के पास है ।योग मनुष्य को सकारात्मक चिंतन के स्वस्थ पथ पर लाने की एक अद्भुत विद्या है जिसे करोडो वर्षों पूर्व भारत के प्रज्ञावान ऋषि-मुनियों ने आविष्कृत किया था |
यह भी देखें : एनटीपीसी औरैया द्वारा फफूँद रेलवे स्टेशन पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
इससे पूर्व सभी योग साधकों ने भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर नमन किया | वही योग आयोजन समिति के संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री (प्रधानाचार्य), सह संयोजक मनमोहन सिंह सेंगर (पूर्व सैनिक ),योग व्यवस्थापक योगेश द्विवेदी शंखाचार्य , पारसनाथ द्विवेदी पीठाधीश्वर गायत्री शक्तिपीठ उमरी, योग कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, अरुण कुमार त्रिपाठी पूर्व प्रधानाचार्य, डॉ अरविंद शुक्ला प्रधानाचार्य, निमित्य तिवारी व हरिश्चंद्र प्रेमी योग प्रशिक्षक रीता चंदेरिया योग प्रशिक्षिका, दिनेश कुमार तिवारी, राम बाबू पांडे ,विनोद कुमार वर्मा आदि ने मुख्य अतिथि राघव मिश्रा का माल्यार्पण कर स्वागत किया | इसके बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर योगसाधना में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, नगर की माताओं बहनों तथा आधा सैकड़ा से अधिक व्यक्तियों ने सहभागिता की |
यह भी देखें : मृतकों के शव घर पहुंचते ही मचा करुण-क्रंदन
योग समिति के पदाधिकारीयों ने बताया कि योग प्रशिक्षकों द्वारा नियमित योग साधना योग कार्यशाला जारी रहेगी | उन्होंने नगर के योग साधकों एवं आमजन मानस से अपील की कि वह दैनिक प्रातः 5:30 बजे वैदिक इंटर कॉलेज में योग एवं प्राणायाम करके स्वस्थ एवं सानंद रहें | एक वर्ष में जिन लोगों ने नियमित ऑफलाइन या ऑनलाइन योग गतिविधियों में भाग लिया वह सभी लोग साध्य असाध्य एवं कष्ट साध्य रोगों से छुटकारा पाने में काफी हद तक सफलता हासिल की |