कंचौसी (औरैया )। 9 वां विश्व योग दिवस के अवसर पर जनपद औरैया के विकास खंड सहार की ग्राम पंचायत सूखमपुर में जल जीवन मिशन अभियान के कार्यकर्ताओं द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय में योग दिवस का आयोजन किया गया |
यह भी देखें : योग के प्रति हर सम्भव सहयोग का भरोसा _ राघव मिश्रा
योगा अभ्यास के दौरान ग्राम प्रधान सुनील राठौर व ग्रामीण और बच्चों ने योगाभ्यास किया। ग्राम प्रधान ने कहा कि योग करेंगे तो निरोग रहेंगे| निरोग रहने के लिए योग आवश्यक है जल जीवन मिशन के कार्यकर्ताओ ने सभी युवाओं से कहा की प्रतिदिन योग करने से निरोग रहते है इसीलिए प्रति दिन योग करना चाहिए | उसके बाद सभी बूढ़े बुजुर्ग, जवान व् बच्चे महिलाओं ने योग किया और भारत माता के जयकारे भी लगाए।