Home » सयुंक्त विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा होंगे

सयुंक्त विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा होंगे

by
सयुंक्त विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा होंगे

सयुंक्त विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा होंगे

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज विपक्षी दलों की बैठक हुई. बैठक के बाद विपक्ष ने उम्मीदवार के तौर पर यशवंत सिन्हा के नाम का एलान किया है। इस बैठक में जयराम रमेश, सुधींद्र कुलकर्णी, दीपांकर भट्टाचार्य, शरद पवार, डी राजा, तिरुचि शिवा (डीएमके), प्रफुल्ल पटेल, येचुरी, एन के प्रेमचंद्रन (आरएसपी), मनोज झा, मल्लिकार्जुन खड़गे, रणदीप सुरजेवाला, हसनैन मसूदी (नेशनल कॉन्फ्रेंस), अभिषेक बनर्जी और रामगोपाल यादव भी बैठक में पहुंचे।

यह भी देखें : कांग्रेस नेता का पीएम मोदी पर अमर्यादित बयान, हिटलर की तरह मरोगे

ओवैसी की पार्टी के सांसद इम्तियाज जलील भी बैठक में मौजूद रहे। पिछली बैठक में AIMIM को नहीं बुलाया गया था।सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि पिछली बार उन्हें नहीं बुलाया गया था इसलिए वह नहीं आए थे। बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हमने (विपक्षी दलों ने) सर्वसम्मति से फैसला किया है कि यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के आम उम्मीदवार होंगे।

यह भी देखें : विरोध के बीच सरकार अग्निपथ योजना लागू करने पर उतारू, तीनो सेना प्रमुखों ने भर्ती कार्यक्रम का किया एलान

वहीं, इस बैठक में शामिल होने से पहले यशवंत ने ट्वीट कर कहा था कि, जो सम्मान और प्रतिष्ठी दी उसके लिए मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शुक्रिया करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि, अब वो वक्त आ गया है जब पार्टी से हटकर एक बड़े उद्देश्य के लिए काम करना है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News